बीजेपी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में 4 सांसदों को उतारा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बंगाल चुनाव के लिए तीसरी...


भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बंगाल चुनाव के लिए तीसरी...
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में बंगाल चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट शामिल है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने रविवार को प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करते हुए कहा, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो बंगाल में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।सुप्रियो टॉलीगंज से मैदान में उतरेंगे। बंगाल चुनाव के लिए रविवार को बीजेपी की तरफ से 63 नामों की घोषणा की गई। इसी तरह लोकसभा सांसद निशित प्रमाणिक को दिनहाता सीट से पार्टी ने मैदान में उतारा है।
सांसद लॉकेट चटर्जी को चुंचुरा सीट से भाजपा ने मैदान में उतारा है। अभिनेत्री पायल सरकार को बीजेपी ने बेहाला पूरबा सीट से टिकट दिया है। विधायक दीपक हल्दर डायमंड हार्बर सीट से लड़ेंगे। इस लिस्ट में कई चर्चित चेहरों को जगह दी गई है। 27 उम्मीदवार तीसरे और 36 उम्मीदवार को चौथे चरण के लिए टिकट दिया गया है।भाजपा की घोषित लिस्ट के मुताबिक, राज्यसभा सांसद स्वपन्न दास गुप्ता पश्चिम बंगाल की तारकेश्वर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
Swapan Das Gupta will contest from Tarakeswar Assembly seat, MP Nisith Pramanik from Dinhata, and Union Minister Babul Supriyo will contest from Tollygung Assembly seat. Actor Yash Das Gupta will contest from Chanditala: BJP National General Secretary Arun Singh pic.twitter.com/tkUHR6xAfL
— ANI (@ANI) March 14, 2021