आंधी से दीवार गिरने से 4 लोग घायल
सोमवार को तेज आंधी आने से पक्की दीवार की रेलिंग टूट कर टीन पर जा गिरी जिसके चलते टीम के नीचे दबकर चार लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए भर्ती...
सोमवार को तेज आंधी आने से पक्की दीवार की रेलिंग टूट कर टीन पर जा गिरी जिसके चलते टीम के नीचे दबकर चार लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए भर्ती...
सोमवार को तेज आंधी आने से पक्की दीवार की रेलिंग टूट कर टीन पर जा गिरी जिसके चलते टीम के नीचे दबकर चार लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
मलिहाबाद इलाके के रहीमाबाद क्षेत्र के सभा खेड़ा मजरे कैथुलिया निवासी श्रीमती महाराजा 40 वर्ष कंचन 16 वर्ष अर्चना अट्ठारह वर्ष विक्की 24 वर्ष सोमवार दोपहर अपने घर पर टीन सेड के नीचे तखत पर बैठे हुए थे। दोपहर तेज आंधी आने के चलते उनकी पक्की दीवार की रेलिंग टूट कर टीन पर गिरी जिसके चलते टीन भरभरा कर चारों लोगों के ऊपर आ गिरी जिसमें यह चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना होते ही आसपास के ग्रामीणों ने उन्होंने महाराजा के पति राममिलन को सूचना दी आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से पति राम मिलन ने अपने घरवालों को घायल अवस्था में लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है।