उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में 4 नवंबर से शुरू होगा बैकुंठ चतुर्दशी मेला

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में 4 नवंबर से शुरू होगा बैकुंठ चतुर्दशी मेला
X



श्रीनगर गढ़वाल में 4 नवंबर से 13 नवंबर तक बैकुंठ चतुर्दशी का मेला आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर नगर निगम में मेला समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करते हुए मेले को भव्य, सुरक्षित और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह मेला श्रीनगर की सांस्कृतिक पहचान है और इसे पूरे प्रदेश में विशेष पहचान दिलाने के प्रयास किए जाने चाहिए।

इसके अलावा डॉक्टर रावत ने पुलिस विभाग को ट्रैफिक प्लान, स्टार नाइट, कलश यात्रा और महिला सुरक्षा की तैयारियों को मजबूत करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को झूलों और अन्य संरचनाओं का सेफ्टी ऑडिट कराने, स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य शिविर और एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा जल संस्थान और विद्युत विभाग को जलापूर्ति और लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए गए। परिवहन विभाग को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लोकल वाहनों की संख्या बढ़ाने को कहा गया। डॉक्टर रावत ने बताया कि श्रीनगर में तीन माह के भीतर पांच ई-रिक्शा और दो नगर बसें उपलब्ध कराई जाएंगी।

Next Story
Share it