भोपाल- पुराने स्टांप को केमिकल से नया बनाकर बेच रहे 4 आरोपी गिरफ्तार 7 फरार
भोपाल की एमपी नगर पुलिस ने लंबे समय से सक्रिय एक फर्जी स्टांप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कूटरचित तरीके से...

भोपाल की एमपी नगर पुलिस ने लंबे समय से सक्रिय एक फर्जी स्टांप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कूटरचित तरीके से...
भोपाल की एमपी नगर पुलिस ने लंबे समय से सक्रिय एक फर्जी स्टांप गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह कूटरचित तरीके से पुराने (Used) स्टांप पेपर को केमिकल से साफ कर नया बताकर बाजार में बेच रहा था, जिससे शासन को लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा था।पुलिस ने इस मामले में कुल 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है, जबकि कार्रवाई की भनक लगते ही बाकी आरोपी फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है।एसीपी एमपी नगर मनीष भारद्वाज ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि थाना क्षेत्र में एक स्टांप गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह निम्नलिखित तरीके से काम कर रहा था। गिरोह के सदस्य सरकारी दफ्तरों और बैंकों से चोरी किए गए पुराने दस्तावेजों से इस्तेमाल किए गए (Used) एडहेसिव स्टांप निकाल लेते थे।इन पुराने स्टांपों को केमिकल से साफ करके बिल्कुल नया जैसा बना दिया जाता था।
साफ किए गए इन स्टांपों को बाजार में बेच दिया जाता था। इनका प्रयोग बैक डेट में किरायनामा (Rent Agreements) बनाने सहित अन्य नोटरी के कामों में धड़ल्ले से हो रहा था।पुलिस ने सूचना के आधार पर तीन प्रमुख ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की, जिसमे में बोर्ड ऑफिस चौराहा स्थित सारनाथ कॉम्पलेक्स में मामा चेम्बर्स,ए.एम इंटरप्राइजेस और मिंटो हॉल के सामने स्थित एक शॉप शामिल हैं।छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से चिपकाने वाले स्टांप, सील साइन किए हुए खाली स्टांप, सील मोहरें, स्टांप की कलर ज़िरॉक्स, ब्लेड और बैक डेट का किरायनामा सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और फरार सात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।





