छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगेंगे 400 नए BSNL टावर
केन्द्र सरकार, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरस्थ इलाकों में डिजिटल संचार को सशक्त बनाने के लिए चार सौ नये बीएसएनएल टावर लगाने की योजना पर कार्य...


केन्द्र सरकार, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरस्थ इलाकों में डिजिटल संचार को सशक्त बनाने के लिए चार सौ नये बीएसएनएल टावर लगाने की योजना पर कार्य...
केन्द्र सरकार, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दूरस्थ इलाकों में डिजिटल संचार को सशक्त बनाने के लिए चार सौ नये बीएसएनएल टावर लगाने की योजना पर कार्य कर रही है। यह जानकारी केंद्रीय ग्रामीण विकास और दूरसंचार राज्यमंत्री डॉक्टर पेम्मासानी चंद्र शेखर ने आज रायपुर में दी। उन्होंने बताया कि इन टावरों की स्थापना के लिए सुरक्षा बलों और वन विभाग से मंजूरी मिलने के बाद चरणबद्ध कार्रवाई की जाएगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि बीएसएनएल, देश में फोर-जी सेवाएं दे रहा है और इस विस्तार के साथ देश के अंतिम गांव तक डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाने के मिशन को साकार कर रहा है।
इससे पहले, डॉक्टर चंद्र शेखर ने रायपुर में अधिकारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में ग्रामीण विकास, डाक, दूरसंचार और भारत संचार निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन पर संतोष जताया। डॉक्टर शेखर ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को मिशन मोड में लागू किया जा रहा है। वहीं, केंद्रीय संचार राज्यमंत्री ने आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ग्रामीण विकास, केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के समन्वित क्रियान्वयन, आदिवासी इलाकों में संचार सुविधाआें के सुदृढ़ीकरण और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों को लेकर विस्तुत चर्चा हुई।