केवल 45 मिनट में तय होगा लुधियाना से बठिंडा तक का सफर, नितिन गडकरी ने किया पंजाब में 2 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का ऐलान

  • whatsapp
  • Telegram
केवल 45 मिनट में तय होगा लुधियाना से बठिंडा तक का सफर, नितिन गडकरी ने किया पंजाब में 2 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का ऐलान
X

होशियारपुर 10 Jan, (Rns)- केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को होशियारपुर पहुंचे। यहां उन्होंने 4 हजार करोड़ रुपए के 29 प्रोजेक्टों का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने 12 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्टों की घोषणा की। नितिन गडकरी ने कहा कि लुधियाना से बठिंडा तक ग्रीनफील्ड हाईवे बनाया जाएगा जोकि 75 किलोमीटर लंबा होगा। इस पर 2 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके बाद लुधियाना से बठिंडा की दूरी 45 मिनटों में तय होगी। इसको दिसंबर 2025 तक बनाया जाएगा। इससे हलवारा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी भी होगी।

कार्यक्रम के दाैरान नितिन गडकरी ने कहा कि 2014 से मोदी सरकार का ध्यान सड़क मार्ग ढांचे के विकास की तरफ है। उन्होंने कहा कि अमृतसर हवाई अड्डे से रमदास तक 4 लेन हाईवे का काम 2024 में मुकम्मल हो जाएगा। इससे श्री करतारपुर साहिब को जाने वाला रास्ता आसान हो जाएगा। लुधियाना से समराला चाैक तक 13 किलोमीटर सड़क का काम जनवरी 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पराली से बायो फ्यूल तैयार किया जाएगा, इसलिए पंजाब के किसान पराली न जलाएं।

Next Story
Share it