संभल में डीएम और एसपी ने 46 साल बाद मंदिर खुलवाया
संभल में 46 साल से बंद पड़े भगवान शिव के मंदिर को खोला गया है।डीएम और एसपी ने मंदिर गेट खुलवाया। यह मंदिर 1978 में संभल में हुए विवाद के बाद से बंद...
Admin | Updated on:14 Dec 2024 3:16 PM IST
X
संभल में 46 साल से बंद पड़े भगवान शिव के मंदिर को खोला गया है।डीएम और एसपी ने मंदिर गेट खुलवाया। यह मंदिर 1978 में संभल में हुए विवाद के बाद से बंद...
संभल में 46 साल से बंद पड़े भगवान शिव के मंदिर को खोला गया है।डीएम और एसपी ने मंदिर गेट खुलवाया। यह मंदिर 1978 में संभल में हुए विवाद के बाद से बंद था। यह मंदिर सपा सांसद बर्क़ के इलाके में है। शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया था, जिसमे कई गोपनीय जानकारिया सामने आई है।
इस कार्रवाई के दौरान जब मंदिर पर नजर पड़ी तो जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंदिर के बारे में पूछा इसके बाद मंदिर को खुलवाया गया। जिलाधिकारी संभल डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि मंदिर पर नजर पड़ी तब इसको खुलवाया गया। मन्दिर प्रांगण में बने कुएं के ऊपर रैम्प बना दिया गया था जिसे हटाया है। मंदिर की साफ सफाई की गई है और लोगों के हवाले कर दिया गया है।
Next Story