राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 501 आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकत्रियों को संसाधन किट किया वितरित

  • whatsapp
  • Telegram
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 501 आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकत्रियों को संसाधन किट किया वितरित
X



प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दो दिवसीय अयोध्या दौरे था, अंतिम दिन राम लला का दर्शन करने के बाद अवध विश्वविद्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी संसाधन किट का वितरण किया, इस दौरान अयोध्या धाम में एक भी आंगनबाड़ी केंद्र न होने पर राज्यपाल ने चिंता जताई, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने जानकारी दी की अयोध्या धाम में 75 आंगनबाड़ी केंद्र की जरूरत है, राज्यपाल ने कहा कि मठ मंदिरों में बहुत सी जमीन ने खाली पड़ी है वहां पर व्यवस्था करके आंगनबाड़ी केंद्र खोला जा सकता है,

उन्होंने कहा कि वह सरकार से भी कहेंगी कि बजट में अयोध्या धाम में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए प्रावधान करें, दूसरी तरफ बाल विकास पुष्टाहार की बजट को लेकर अयोध्या जिला प्रशासन को भी लताड़ लगाई, राज्यपाल ने कहा कि बजट आता है लेकिन समय से आंगनबाड़ी केंद्रों को संसाधन उपलब्ध नहीं कराए जाते, वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च में ही बजट खर्च किया जाता है,

राज्यपाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यह परंपरा अब बदलनी होगी, वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल ने कहा कि कक्षा 5 तक के बच्चों को अंग्रेजी पढ़ान की जरूरत नहीं है, कक्षा 5 तक के बच्चों को पूरे भारत में अपनी मातृभाषा में ही पढ़ाया जाए, मातृभाषा में ही बच्चे सशक्त होते हैं, राज्यपाल ने अवध विश्वविद्यालय के सभागार में 501 आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकत्रियों को संसाधन किट वितरित किया, इसके साथ ही 20 ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाई जिसे महिलाएं शहर में चलाती दिखाई पड़ेगी, इस दौरान आंगनबाड़ी की छोटे -छोटे बच्चों ने मनमोहन प्रस्तुति दी जिसे देखकर राज्यपाल और मौजूद अधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भूरी भूरी सराहना की।

Next Story
Share it