कटनी- नागरिकों से संवाद कर उनके समक्ष ही 57 जल नमूनों का किया गया परीक्षण
राज्य शासन एवं निगमायुक्त हरसिमरन प्रीत कौर के निर्देशानुसार नागरिकों की पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु मंगलवार 27 जनवरी को संपूर्ण नगर में...

राज्य शासन एवं निगमायुक्त हरसिमरन प्रीत कौर के निर्देशानुसार नागरिकों की पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु मंगलवार 27 जनवरी को संपूर्ण नगर में...
राज्य शासन एवं निगमायुक्त हरसिमरन प्रीत कौर के निर्देशानुसार नागरिकों की पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु मंगलवार 27 जनवरी को संपूर्ण नगर में वार्ड स्तरीय जल सुनवाई का आयोजन किया गया है। जल सुनवाई के दौरान गठित वार्ड स्तरीय कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के निर्धारित स्थलों पर उपस्थित रहकर नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए गए। इस दौरान उपस्थित आम नगारिकों से पेयजल व्यवस्था के संबंध में फीडबैक भी लिया जाकर पेयजल से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई। कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा जल प्रदाय ने बताया कि वार्ड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान 13 नागरिकों द्वारा उपस्थित होकर अपनी समस्याओं एवं मांग संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए गए।
वहीं जल नमूनों की जांच कराने हेतु पहुंचे 57 नागरिकों के नमूनों की उनके समक्ष ही जांच कराकर परीक्षण रिपोर्ट से संबंधित नागरिकों को अवगत कराया गया। इस दौरान बाबू जगजीवन राम वार्ड मे आयोजित जल सुनवाई के दौरान एन.के.जे स्कूल के छात्रों को भी जल परीक्षण की जानकारी एवं शुद्ध जल की पहचान के विभिन्न तरीकों की जानकारी प्रदान की गई। नागरिकों को शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर पेयजल स्रोतों की सफाई एवं गुणवत्ता जांच का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत नगर निगम सीमा में पेयजल स्रोतों की नियमित साफ-सफाई के साथ-साथ घर-घर जाकर पानी के नमूने लिए जा रहे हैं तथा आम नागरिकों को पेयजल की स्वच्छता एवं संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में स्थित पानी की टंकियों, ओवरहेड टैंक, ट्यूबवैलों आदि की विधिवत सफाई भी करवाई जा रही है। इसके साथ ही विभिन्न वार्डों से संग्रहित पेयजल के सैंपल एकत्र कर उनकी वैज्ञानिक पद्धति से जांच की जा रही है, ताकि पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। निगम प्रशासन द्वारा पानी के नमूनों की जांच का कार्य भी निरंतर जारी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। इसमें पानी में मौजूद तत्वों की मात्रा, किसी तत्व की कमी या अधिकता तथा जल गुणवत्ता से जुड़े अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी जा रही है, जिससे समय रहते आवश्यक सुधारात्मक कार्य किए जा सकें और नागरिकों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।





