खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूध व मिठाइयों के भरे 6 नमूनें

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूध व मिठाइयों के भरे 6 नमूनें


बलिया। आज दिनांक 15 जून 2022 को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ एवं जिलाधिकारी बलिया महोदया के आदेश के क्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में 3 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के एक दल ने जनपद के कुँवर सिंह चौराहे के निकट फेरी द्वारा दूध विक्रय हेतु ले जारहे दूधियों से संदेह के आधार पर 3 दूध के नमूनें संग्रहित कर जाँच हेतु प्रयोगशाला भेजा। उक्त तीनों दुग्ध विक्रेताओं के पास विभाग का पंजीकरण न उपलब्ध होने पर चेतावनी देते हुए अविलम्ब पंजीकरण कराने के लिए निर्देशित किया। तत्पश्चात छापा दल जन शिकायत के निस्तारण के क्रम में अमन स्वीट्स पर छापेमारी कर प्रथम दृष्टया अवमानक प्रतीत हो रही तीन मिठाइयों का नमूना जाँच हेतु लिया।



जिसमें 01 खोये का पेड़ा, 01 छेने का रसगुल्ला एवं 01 गुलाब जामुन का नमूना शामिल था । छापेमार दल ने परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था को और सुदृण करने हेतु आदेशित किया तथा मिठाइयों पर उपयोग की तिथि अंकित करने का आदेश दिया। सहायक आयुक्त (खाद्य) बलिया ने आम जनमानस से इस मौसम में खुले-कटे फल या खाद्य पदार्थों का सेवन न करनें की अपील की। उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश यादव, नरेंद्र कुमार, संतोष कुमार एवं खाद्य सहायक दया शंकर सम्मिलित थे।

Next Story
Share it