तेलंगाना में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 6 माओवादी ढेर; 2 जवान घायल

  • whatsapp
  • Telegram
तेलंगाना में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, 6 माओवादी ढेर; 2 जवान घायल


देश के विभिन्न राज्यों में सक्रिय नक्सलियों और माओवादियों को खत्म करने की दिशा में सुरक्षाबलों को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक, तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले पुलिस और के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हई। इस मुठभेड़ में 6 माओवादी मारे गए जबक 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इनमें से एक जवान की हालत गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है।

तेलंगाना राज्य के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले के अधीक्षक रोहित राज ने जानकारी दी थी कि गुरुवार 5 सितंबर की सुबह भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं। वहीं, 2 जवान घायल भी हो गए हैं। वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

Next Story
Share it