उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री ने किया 619 लाख रूपए की पेयजल योजना का शिलान्यास

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री ने किया 619 लाख रूपए की पेयजल योजना का शिलान्यास
X




कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नयागांव विजयपुर हाथीबड़कला के सामुदायिक भवन में 619 लाख रूपए से अधिक की लागत से निर्मित होने वाले ट्यूबवैल और ओवरहैड टैंक पेयजल योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से हजारों स्थानीय लोगों को नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। ये सभी परियोजनाएं क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को मजबूत करते हुए नागरिकों को निर्बाध जल सेवा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होंगी।

इसके साथ ही गणेश जोशी ने नयागांव सड़क चौड़ीकरण, नवादा में ब्राहमण सभा भवन में टिन शेड, सामुदायिक भवन हेतु जरनेटर सेट दिये जाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारतीय सर्वेक्षण विभाग से वार्ता कर सड़क मार्ग को खोलने सम्बन्धी कार्यवाही को भी प्राथमिकता पर किया जाऐगा।

Next Story
Share it