कठुआ में राहत बचाव जारी, अब तक 7 लोगों की मौत

  • whatsapp
  • Telegram
कठुआ में राहत बचाव जारी, अब तक 7 लोगों की मौत
X


जम्मू कश्मीर के कठुआ में भी राहत एवं बचाव अभियान जारी है। कठुआ में कल बादल फटने की दो अलग अलग घटनाओं में अब तक सात लोगों की मौत की खबर है। छह घायलों का एमएच अस्पताल पठानकोट जबकि दो घायलों का जीएमसी कठुआ में इलाज चल रहा है। इलाके में बादल फटने से इमारतों, सड़कों और पुलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

अधिकारियों के मुताबिक जिले में रातभर हुई भारी बारिश के चलते राजबाग के जोध घाटी गांव और जंगलोट के बागरा गांव में यह आपदा आई। लगातार हुई बारिश से इलाके के जलाशयों का जलस्तर बढ़ गया और कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। जम्मू संभाग में आज स्कूल बंद रखे गये हैं। मौसम विभाग ने कल तक जम्मू संभाग में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है।

Next Story
Share it