जिला में मतदाताओं की संख्या हुई 7,01,035 : जिला निर्वाचन अधिकारी

  • whatsapp
  • Telegram
जिला में मतदाताओं की संख्या हुई 7,01,035 : जिला निर्वाचन अधिकारी
X


पलवल, 29 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2024 के लिए जिला की तीनों विधानसभाओं पलवल, होडल व हथीन से कुल 7 लाख 1 हजार 35 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस बार जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 717 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï बताया कि पहली जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानकर फोटो युक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मतदाता अपने क्षेत्र के बीएलओ के पास उपलब्ध वर्तमान मतदाता सूची में चैक कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आम जनता से अपील की है जिन पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए फार्म नंबर 6 भरकर उसके साथ रंगीन फोटो, जन्म तिथि व रिहायश के दस्तावेज साथ लगाकर अपने बीएलओ के पास या बीएलओ से वेरीफाई करवाकर जिला निर्वाचन कार्यालय पलवल में 2 सितंबर 2024 तक जमा करवाएं ताकि उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किए जा सके और वे अपने मत का प्रयोग हरियाणा विधान सभा आम चुनाव 2024 में कर सकें। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत हथीन निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 39 हजार 122, होडल में 1 लाख 95 हजार 474 और पलवल में 2 लाख 66 हजार 439 मतदाता हो गए हैं।

जिला में कुल 7 लाख 1 हजार 35 मतदाता हो गए हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हथीन विधानसभा क्षेत्र(82) में 251 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हथीन विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 28 हजार 768 पुरुष, 1 लाख 10 हजार 343 महिला व 11 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। इसी प्रकार होडल विधानसभा क्षेत्र(83) में 200 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। होडल विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 4 हजार 846, महिलाओं की संख्या 90 हजार 610 व थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 18 है। इसके अलावा पलवल विधानसभा क्षेत्र में 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पलवल विधानसभा में 1 लाख 41 हजार 623 पुरुष, 1 लाख 24 हजार 809 महिला और 7 थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या है।

Next Story
Share it