सैयद सालार मसूद गाजी को महाराजा सुहेलदेव ने उतारा था मौत के घाट: अमित शाह

  • whatsapp
  • Telegram
सैयद सालार मसूद गाजी को महाराजा सुहेलदेव ने उतारा था मौत के घाट: अमित शाह
X



बहराइच। किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जन सभा को सम्बोधित करने पहुंचे केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अमित शाह ने सपा बसपा व काँग्रेस पर जमकर निशाना साधा।अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मुस्लिम महिलाओं के अधिकार में ट्रिपल तलाक का कानून मोदी जी ने बनाया तब अखिलेश यादव ने इसका जमकर विरोध किया क्योकिं ऐसा लगता था कि अखिलेश बाबू को ही ट्रिपल तलाक देना था। गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज अगर कोई आतंकी संगठन हमारे देश में घुसने की कोशिश करता है या हमारे देश के किसी नागरिक को नुकसान पहुंचाता है तो यह मन मोहन की सरकार नहीं है।

बल्कि मोदी जी की सरकार है जो दुश्मन के घर में घुसकर मारने की हिम्मत रखती है। अमित शाह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में गोला बनाया जा रहा है। जो बगल में पाकिस्तान में दागा जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा की मोदी जी की सरकार में जनता का वास्तव में विकास हुआ है।


चाहे वह गरीबों को फ्री में सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन देना हो या बीपीएल महिलाओं को उज्जवला का कनेक्शन देना हो या फिर सड़कों का जाल बिछाना हो। सभी प्रकार के विकास केवल भाजपा सरकार में ही हुए हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह वही बहराइच की पावन धरती है। जहां पर सैयद सालार मसूद गाजी को महाराजा सुहेलदेव ने मौत के घाट उतार कर देश व समाज की रक्षा की थी उसी प्रकार इस बार भी आप सभी लोग भाजपा की सदर विधानसभा की प्रत्याशी अनुपमा जायसवाल को जिता कर योगी जी के व मोदी जी के हाथों को मजबूत करें जिससे हम वह हमारा परिवार सुरक्षित रह सके।

Next Story
Share it