गायत्री शक्ति पीठ परिसर स्थित सरोवर का होगा सौंदर्यीकरण: डीएम

  • whatsapp
  • Telegram
गायत्री शक्ति पीठ परिसर स्थित सरोवर का होगा सौंदर्यीकरण: डीएम
X




देवरिया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कसया पुल के निकट स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत सरोवर परियोजना के अंतर्गत परिसर में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि तालाब के इर्द-गिर्द हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। परिसर में हरियाली लायी जाए और लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों के टहलने के लिए वाकिंग पाथ का निर्माण भी किया जाए। डीएम ने नागरिकों से तालाब को स्वच्छ रखने में जनसहभागिता बढाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि लोग अनावश्यक वस्तुओं को तालाब में प्रवाहित न करें। इससे तालाब की सुंदरता और स्वच्छता दोनों प्रभावित होती है।उन्होंने गायत्री शक्ति पीठ के नागेंद्र श्रीवास्तव से मंदिर और तालाब के विषय में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, इओ नगर पालिका रोहित सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम अखिल आनंद सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Next Story
Share it