जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट-रैनी का किया आकस्मिक निरीक्षण

  • whatsapp
  • Telegram
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट-रैनी का किया आकस्मिक निरीक्षण
X


घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग होने पर निर्माण सामग्री को सीज करने एवं कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्यवाही कराने के दिए निर्देश।

जिलाधिकारी अरुण कुमार ने रैनी स्थित निर्माणाधीन सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां अभी सिर्फ बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य चल रहा है,जबकि कार्य की स्वीकृति जनवरी में ही मिल गई थी। इस परियोजना की कुल स्वीकृत लागत 14 करोड ₹ 7लाख हैं, जबकि कार्यदाई संस्था को स्वीकृत लागत का 20% प्राप्त भी हो चुके हैं। कार्य के धीमी प्रगति के सवाल पर कार्यदाई संस्था सी0एन0डी0एस0 के कर्मचारी ने बताया कि आचार संहिता लगे होने के कारण कार्य देर से प्रारंभ हुआ, जिसकी वजह से अभी सिर्फ बाउंड्री निर्माण का कार्य चल रहा है। निरीक्षण के दौरान बाउंड्री निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने के लिए वहां रखे गए ईट खराब गुणवत्ता के मिलने पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था सी0एन0डी0एस0 के कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाते हुए उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि मौके पर उपलब्ध सभी घटिया निर्माण सामग्री को सीज करते हुए कार्यदाई संस्था के खिलाफ कार्यवाही प्रारम्भ कराएं।


जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य मे लगे सरिया एवं अन्य निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था सी0एन0डी0एस0 का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं था। कार्य मात्रा मेट की उपस्थिति में कराया जा रहा था। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि अगर कार्यदाई संस्था गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं करती है तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें साथ ही अब तक मानक विहीन निर्माण सामग्री के प्रयोग के लिए जुर्माना भी लगाएं।

Next Story
Share it