मलिहाबाद और माल में 99% मतदान हुआ पोल

  • whatsapp
  • Telegram
मलिहाबाद और माल में 99% मतदान हुआ पोल
X



मलिहाबाद में सुबह आठ बजे से विधान परिषद चुनाव के लिए में बनाए गए मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हुई।शाम चार बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। जिसमे क्षेत्र पंचायत मलिहाबाद व माल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान प्रकिया शुरू हुई।

प्रशासन ने एमएलसी चुनाव किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाए इसके लिए पुख़्ता इंतजाम किए गए। लखनऊ उन्नाव एमएलसी सीट पर भाजपा से रामचंदर प्रधान व सपा ने सुनील सिंह साजन को उम्मीदवार है। एमएलसी चुनाव में मलिहाबाद से कुल 170 वोटरों ने 169 मत डाले । मतदान प्रतिशत 99.41% रहा।

माल क्षेत्र में बने मतदान केंद्र पर 153 वोटों में 152 वोट पड़े। यहाँ वोट प्रतिशत 99.35 रहा। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए।काकोरी में 117 वोट में 115 वोट पड़े यहां पर वोटिंग प्रतिशत 98.29 रहा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक जय देवी एवं प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजु सिंह एवं विधान परिषद सदस्य प्रत्याशी भाजपा के रामचंद्र सिंह प्रधान सहित दर्जनों भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ मलिहाबाद में मौजूद रहे l

Next Story
Share it