लखनऊ के काकोरी इलाके में आतंकी, यूपी ATS ने नाकाम की बड़ी साजिश, 2 आतंकी हिरासत में

  • whatsapp
  • Telegram
लखनऊ के काकोरी इलाके में आतंकी, यूपी ATS ने नाकाम की बड़ी साजिश, 2 आतंकी हिरासत में
X

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी में आतंकवाद निरोधक दस्ता की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। यूपी पुलिस और एटीएस स्कॉड ने एक घर को घेर लिया है। एक घर में पुलिस और एटीएस को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। दो संदिग्ध को एटीएस ने पकड़ा है। दोनों संदिग्धों के आतंकी होने का शक जताया गया है। दोनों ही अलकायदा के बताये जा रहे हैं। खबर के अनुसार वहां और भी आतंकी के छिपे होने की आशंका है। बम निरोधक दस्ते को भी वहां बुलाया गया। दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। आस पास के घरों को खाली करा दिया गया है। उन लोगों से भी पूछताछ हुई है कि बीते कुछ दिनों में किस तरह की गतिविधि देखने को मिली है।

जिन दो आतंकियों को गिरफ्तार किया उनके पास से विस्फोटक का सामान भी बरामद किया गया है। सूत्रों के अनुसार आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। एटीएफ इन दोनों से कड़ी पूछताछ करेगा। इनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किये गये हैं। इन दोनों आतंकियों को आदेश देने वाला व्यक्ति पाकिस्तान में बैठा है। इन दोनों के पकड़े जाने के बाद बड़ा खतरा टल गया है। यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वह एटीएस के ऑपरेशन के बारे में विस्तार से बताएंगे।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it