बरेली पुलिस ने जून में CEIR पोर्टल से 266 गुमशुदा मोबाइल बरामद, साल भर में 1,271 फोन लौटाए

  • whatsapp
  • Telegram
बरेली पुलिस ने जून में CEIR पोर्टल से 266 गुमशुदा मोबाइल बरामद, साल भर में 1,271 फोन लौटाए
X



बरेली पुलिस ने जून महीने में CEIR पोर्टल की मदद से 266 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई गई है। इस साल अब तक कुल 1,271 मोबाइल फोन वापस उनके सही मालिकों को सौंपे जा चुके हैं। पुलिस अधीक्षक उत्तरी बरेली मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इस अभियान से चोरी-छिपे मोबाइल फोन की वसूली में बड़ी सफलता मिली है।

साथ ही, अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इससे पुलिस कर्मियों में उत्साह बढ़ा है और आम जनता का मोबाइल चोरी के खिलाफ विश्वास मजबूत हुआ है। अभियान जारी रहेगा ताकि चोरी हुए मोबाइल फोन जल्द से जल्द बरामद हो सकें।

Next Story
Share it