आचार संहिता का उल्लंघन करने पर CM आतिशी पर FIR दर्ज

  • whatsapp
  • Telegram
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर CM आतिशी पर FIR दर्ज
X


दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चुनाव प्रचार में लोक निर्माण विभाग (PWD) और दिल्ली सरकार के सरकारी वाहन के इस्तेमाल को लेकर आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं, आम आदमी पार्टी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

आतिशी के खिलाफ दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष केएस दुग्गल की शिकायत का संज्ञान लेकर चुनाव आयोग ने गोविंदपुरी थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। चुनाव आयोग की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।

आतिशी पर निजी काम के लिए सरकारी वाहन के उपयोग करने का गंभीर आरोप है। इसके अलावा ये भी आरोप है कि आतिशी ने पीडब्ल्यूडी की गाड़ी से प्रचार की सामग्री कालका जी विधानसभा के गोविंदपुरी में आम आदमी पार्टी के कार्यालय तक पहुंचाने का काम किया। कालका जी जिला निर्वाचन अधिकारी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Next Story
Share it