पश्चिम बंगाल में फिर ED का एक्शन, TMC नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी

  • whatsapp
  • Telegram
पश्चिम बंगाल में फिर ED का एक्शन, TMC नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी
X

पश्चिम बंगाल में राशन घोटाला मामले में बुधवार की सुबह ईडी का एक बार फिर एक्शन दिखा है। फरार चल रहे टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है। जानकारी के अनुसार उत्तर 24 परगना के संदेशखाली स्थित फरार टीएमसी नेता शाहजहां के घर पर ईडी की टीम ताला तोडक़र घुसी है। टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर से लेकर सडक़ तक सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई है। जिन्होंने टीएमसी नेता के घर को चारों ओर से घेर रखा है। बता दें कि ईडी ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है।

बता दें इससे पहले राशन घोटाला मामले में इससे ठीक 19 दिन पहले ईडी की टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी, जहां टीएमसी नेता के समर्थकों ने ईडी की टीम पर हमला बोल दिया था, जिसमें कई अधिकारी चोटिल हो गए थे। बुधवार की सुबह जब ईडी की टीम शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची तो इसके साथ स्थानीय पुलिस भी आ धमकी और वह ईडी की टीम से सर्च वारंट मांग रही है।

बताया गया कि ताला तोडऩे वालों से टीएमसी नेता के घर का ताला तुड़वाया गया। सूत्रों की मानें तो स्थानीय पुलिस चाहती थी कि पूरी तलाशी की वीडियोग्राफी राज्य पुलिस द्वारा की जाए, जिसे ईडी ने अस्वीकार कर दिया है। दो गवाह होंगे जो छापेमारी के समय पुलिस के साथ रहेंगे। इस बात का आश्वासन ईडी ने दिया है। स्थानीय पुलिस के सूत्रों का कहना है कि इस बार ईडी ने शाहजहां के आवास पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया था। ईडी अब शाहजहां आवास का ताला तोड़ रही है।

Next Story
Share it