कई राज्यों में आज भारी बारिश की चेतावनी, MP-राजस्थान में रेड अलर्ट
देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश का दौर आज भी जारी रहने की संभावना है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भारी बारिश की चेतवानी जारी की गई है। इसके...


देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश का दौर आज भी जारी रहने की संभावना है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भारी बारिश की चेतवानी जारी की गई है। इसके...
देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश का दौर आज भी जारी रहने की संभावना है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में भारी बारिश की चेतवानी जारी की गई है। इसके अलावा यूपी, बिहार, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी बारिश होने की संभावना है।
पश्चिमी मध्य प्रदेश और सटे हुए पूर्वी राजस्थान में अगले 2 दिन भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने 18 जुलाई को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश होने की संभावना जताई है।
अगले 3 दिनों तक भारी बारिश
IMD के मुताबिक अगले 3 दिनों तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश जारी रहेगी। रविवार को पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश के कारण घाटल सहित पश्चिम मेदिनीपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए। जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।
वहीं मानसून द्रोणिका मध्य प्रदेश में सक्रिय है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 3 दिन से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है। मध्यप्रदेश के गुना, श्योपुर, खरगोन, टीकमगढ़, पचमढ़ी, शिवपुरी,मंडला, रतलाम, रायसेन, ग्वालियर, दतिया, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, बैतूल, उज्जैन, छिंदवाड़ा एवं जबलपुर में काफी बारिश हुई।