यूपी में बाढ़ का कहर, प्रयागराज में बाढ़ जैसे हालात, SDRF तैनात

  • whatsapp
  • Telegram
यूपी में बाढ़ का कहर, प्रयागराज में बाढ़ जैसे हालात, SDRF तैनात
X




उत्तर प्रदेश में लगातार बाढ़ का कहर जारी है। प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। शहरी इलाके के साथ साथ ही सैकड़ों गांव और मोहल्ले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुट गया है।

एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं। बाढ़ प्रभावित इलाके में लोगों को लंच पैकेट भी पहुंचाया जा रहा है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों में तेजी लाने और पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के निर्देश देने के बाद अतिसंवेदनशील और संवेदनशील जिलों के अधिकारी हरकत में आ गए हैं।

सीएम योगी के निर्देश के बाद अधिकारी अपने जिलों में बाढ़ की स्थितियों पर लगातार नजर बनाए रखे हैं। इसके साथ ही राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें भी मुस्तैदी से लोगों को राहत देने में जुटी हैं। बाढ़ के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के 57 जिलों में एनडीआरएफ की 14, एसडीआरएफ की 15 और पीएसी की 48 टीमों को तैनात किया गया है।

फोटो- प्रतीकात्मक तस्वीर

Next Story
Share it