उत्तराखंड : डाकपत्थर में SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन, नदी में फंसे 11 मजदूरों को सकुशल निकाला

  • whatsapp
  • Telegram
उत्तराखंड : डाकपत्थर में SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन, नदी में फंसे 11 मजदूरों को सकुशल निकाला
X




उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डाकपत्थर क्षेत्र के बाढ़वाला साधना केंद्र आश्रम के पास नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से 11 मजदूर फंस गए। सूचना मिलते ही SDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। नदी के बीचों-बीच फंसे 4 महिलाएं और 7 पुरुषों को टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला।

मौके पर एक ट्रैक्टर भी फंसा हुआ था, जिसे सुरक्षित निकालने की कार्यवाही जारी है। SDRF की टीम ने पूरी सावधानी बरतते हुए राहत कार्य संचालित किया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल SDRF और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और क्षेत्र की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। SDRF ने जनता से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सूचना देने की अपील की है।



Next Story
Share it