बिहार में SIR पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने के लिए...


बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने के लिए...
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने के लिए दावा-आपत्ति दर्ज करने का आज अंतिम दिन है। चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक 33 हजार से अधिक लोगों ने अपने नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया है, जबकि 2 लाख से अधिक आवेदन नाम हटाने के लिए प्राप्त हुए हैं।
हालांकि तय समय सीमा की मांग को बढ़ाने को लेकर विपक्षी दलों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होगी। याचिका में कहा गया है कि 22 अगस्त की सुनवाई से पहले ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में छूट गए करीब 84 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना दावा पेश किया था। उसके बाद 27 तारीख को यह संख्या करीब दो गुनी हो गई थी।
साथ ही याचिका में कहा गया था कि बहुत सी जगहों पर सिर्फ आधार कार्ड वाले लोगों के दावे को चुनाव अधिकारी स्वीकार नहीं कर रहे है। बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग का कहना है कि, आयोग SIR प्रक्रिया पूरे पारदर्शी तरीके से पूरा कर रहा है। साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी।