12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से हुई मौत

  • whatsapp
  • Telegram
12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से हुई मौत
X


यह मामला मध्य प्रदेश की भिंड नामक जगह का है, जहां कक्षा 4 में पढ़ रहे मनीष जाटव की 12 साल की उम्र में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। बच्चे के परिवार के सदस्यों ने बताया की गुरुवार दोपहर को इटावा रोड स्थित स्कूल में अपने भाई के साथ लंच करने के बाद दोपहर दो बजे अपनी स्कूल बस में चढ़ते ही अचानक से गिर गया।

उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां सर्जन अनिल गोयल ने उसे मृत बता दिया। सर्जन ने बताया मनीष को गुरुवार दोपहर जब अस्पताल में लाया गया था, आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। कार्डियोपल्मोनरी रिससिअेशन (सीपीआर) दिया गया लेकिन होश नहीं आया। इस पूरे मामले के अनुसार उसकी मौत दिल की धड़कन रुकने से हुई। इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से मौत का यह राज्य में पहला केस है।

बच्चे के घर वालों का कहना की बच्चे को कोई ऐसी दिक्कत या स्वास्थ संबंधी परेशानी नहीं थी। लेकिन उन्होंने पोस्टमार्टम कराने के लिए मन कर दिया।

(कृष्णा सिंह )

Next Story
Share it