17 दिसम्बर को होगी नए मंत्रियों के नामो की घोषणा

  • whatsapp
  • Telegram
17 दिसम्बर को होगी नए मंत्रियों के नामो की घोषणा
X

रायपुर, 15 दिसम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भाजपा सरकार अब अपना मुख्यमंत्री तय करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहा है। इसके लिए सूची तैयार कर ली गई है। माना जा रहा है कि 17 दिसंबर को नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।

सूत्रों की माने तो इस सूची में शामिल नामों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी सहमति है। फिलहाल ये नाम लिफाफे में बंद हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि खर मास लगने के दिन यानी 17 दिसंबर को साय कैबिनेट के मंत्रियों की शपथ दिलाई जा सकती है। राज्यपाल के दिल्ली से लौटते ही शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है। बता दें कि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन अभी दिल्ली प्रवास पर चले गए हैं। राज्यपाल 13 से 17 दिसंबर तक दिल्ली में रहेंगे। 17 दिसंबर को वे वापिस रायपुर लौटेंगे। इसके बाद ही सीएम विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का विस्तार संभव हो पाएगा।

Next Story
Share it