29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे प्रदेश 100 युवा, युवा दल को आज किया जाएगा रवाना, प्रतिभागी दल से मुख्यमंत्री ने किया संवाद

  • whatsapp
  • Telegram
29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे प्रदेश 100 युवा, युवा दल को आज किया जाएगा रवाना, प्रतिभागी दल से मुख्यमंत्री ने किया संवाद
X



29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे प्रदेश 100 युवा, युवा दल को आज किया जाएगा रवाना, प्रतिभागी दल से मुख्यमंत्री ने किया संवाद जयपुर, 8 जनवरी। 29वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव नई दिल्ली के भारत मंडपम में 9 जनवरी से आयोजित होगा। 12 जनवरी को महोत्सव के समापन समारोह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। महोत्सव में प्रदेश के लगभग 100 युवा हिस्सा लेंगे। इन युवाओं के दल को गुरूवार को सैंड ऑफ़ सेरेमनी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। इससे पहले बुधवार को इन युवाओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। समारोह में मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रदेश के ब्रांड एम्बेसडर बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि सभी प्रतिभागी कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवा कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। राज्य सरकार स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 7 से 12 जनवरी तक युवा एवं खेल महोत्सवों का प्रदेश, संभाग एवं जिला स्तर पर आयोजन कर रही है। इसके अंतर्गत युवा कलाकारों को जिला स्तर पर 1 हजार रुपए, संभाग स्तर पर डेढ़ हजार और राज्य स्तर पर 50 हजार रुपए तक के पुरस्कार दिए जा रहे हैं। राष्ट्रीय यूथ आइकॉन पुरस्कार की भांति प्रदेश में राजस्थान युवा आइकॉन पुरस्कार और एक लाख रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लगभग 92 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है और डेढ़ लाख से अधिक पदों पर भर्तियां प्रक्रियाधीन है।

निजी क्षेत्र में भी तीन लाख से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के साथ ही करीब ढाई लाख युवाओं को रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का सफल आयोजन किया गया है। वहीं, राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट में प्रदेश के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नई तकनीक को समझा। उन्होंने कहा कि युवा रोजगार चाहने वाले की जगह रोजगार प्रदाता बनें। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में हर्षिता शर्मा का जिक्र किया, जिन्होंने राष्ट्रीय युवा संसद में प्रथम पुरस्कार जीता था। साथ ही, उन्होंने काव्या सिंह के बारे में भी बताया, जिन्होंने पिछले वर्ष विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में प्रधानमंत्री से भेंट की थी। कार्यक्रम में युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि युवाओं को राष्ट्रीय मंच पर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।

उन्होंने कहा कि सभी प्रतियोगी इस अवसर को अन्य प्रदेशों के बारे में जानने का माध्यम बनाएं। युवा प्रतिभागियों ने मुख्यमंत्री से अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि युवा देश के विकास का इंजन है और वे सभी शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देकर विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सफल सहभागिता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के साथ वन-टू-वन बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी ली। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भागीदारी के लिए विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के 44 युवाओं का चयन किया गया है। साथ ही, प्रदेश के 29 युवाओं को सामूहिक लोक नृत्य, लोक गायन, कहानी लेखन, पेंटिंग और भाषण जैसी प्रतियोगिता एवं 02 युवाओं को हैक फॉर सोशल कॉज इवेंट के लिए चुना गया है। इस अवसर पर मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) अखिल अरोड़ा, युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन सहित अन्य अधिकारीगण एवं प्रतिभागी युवा उपस्थित रहे।

Next Story
Share it