4 दिनों बाद भी नही दुरुस्त हुआ बाबागंज का ट्रांसफार्मर

  • whatsapp
  • Telegram
4 दिनों बाद भी नही दुरुस्त हुआ बाबागंज का ट्रांसफार्मर
X

बहराइच। विद्युत उपकेंद्र सहाबा से संचालित बिजली की लाइन से बाबागंज, बीरपुर, सोरहिया व चरदा तिराहा सहित कई गांव को सप्लाई दी जाती है। एनएच 927 पर पशु आश्रय स्थल के सामने रखा ट्रांसफार्मर ओवर लोडिंग के कारण 4 बार जल चुका है। उपभोक्ताओं ने बताया कि पिछले 2 महीनों में यह ट्रांसफार्मर 4 बार जला है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति के लिए प्रयासरत है। परंतु क्षेत्रीय विभागीय कर्मियों की उदासीनता के कारण हैवी ट्रांसफार्मर नही रखा जा रहा है। ओवर लोडिंग के कारण आएदिन ट्रांसफार्मर जलने का सिलसिला जारी है। इस संबंध में जब सीडी गुप्ता जेई से बात की गई तो वे उपभोक्ताओं को बताते हैं कि ट्रांसफार्मर शीघ्र ठीक कराया जाएगा।

Next Story
Share it