42 साल से पीडब्ल्यूडी की जगह पर अवैध कब्जा कर रहे राजकुमार भदोरिया का बंगला जमींदोज

  • whatsapp
  • Telegram
42 साल से पीडब्ल्यूडी की जगह पर अवैध कब्जा कर रहे राजकुमार भदोरिया का बंगला जमींदोज
X

मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति का क्रियान्वयन कर रही हैं नगर मजिस्ट्रेट दीपावली भार्गव

चूने की सफेद लाइन से रसूखदार लोगों ने स्वयं तोड़े अपने मकान

फर्रुखाबाद। अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए 42 साल से सरकारी जमीन पर आलीशान बंगला बनाए बड़े रसूखदार ठेकेदार तथा अपने समय के रंगबाज राजकुमार सिंह भदोरिया का अवैध आवास बुलडोजर ने तिनके की तरह जमींदोज कर दिया है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सरकारी जमीनों को घेरकर किए गए अवैध कब्जों तथा सड़क घेरकर बनाई गई इमारतों को जाने के निर्देश दिए गए थे उसी क्रम में फर्रुखाबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान की कमान नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सौंपी है।

नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव अपने साथ नगर पालिका परिषद के अधिशासीअधिकारी रविंद्र कुमार अवर अभियंता आरके चतुर्वेदी अपने दस्ते के साथ दो जेसीबी पोकलेन मशीन लेकर साथ चल रहे हैं आज जिले के सबसे बड़े पीडब्ल्यूडी इसकी जगह को घेर कर 1980 से आलीशान बंगला बनाए जय नारायण वर्मा रोड पर रह रहे राजकुमार सिंह भदोरिया तथा उनके पास की सरकारी जगह को घेर कर बनाई गई छह दुकानों को नगर पालिका परिषद के बुलडोजर ने जोरदार पंजा मार कर जमींदोज कर दिया यहां पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जवाहर सिंह गंगवार के मकान पर भी महाबली बुलडोजर ने पंजे मारे हैं , पंजा लगते ही श्री गंगवार गुस्से से तिलमिला उठे उनके 18 समर्थक अधिवक्ता साथ में आए लेकिन सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए भवन की बात जब सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने कही, फिर गंगवार शांत हो गए और घर से निकल कर कचहरी की ओर चले गए।

बताते चलें कि जयनारायण वर्मा रोड पर आलीशान भवन बने हुए हैं और यहां रसूखदार और ताकतवर लोग रहते हैं यहीं पर भोजपुर से विधायक नागेंद्र सिंह राठौर पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश गिरीश बिहारी सक्सेना, पूर्व डीजीपी क्रिमिनल विमल वर्मा तथा कई बड़े व्यवसाई शीत ग्रह मालिक पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार तथा अपने अपने क्षेत्र के सूरमा भोपाली निवास करते हैं।

जय नारायण वर्मा रोड के निवासियों को दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी से भोजपुर विधानसभा से दूसरी बार चुनाव जीते श्री राठौर से यह उम्मीद थी कि वह बुरे वक्त में हमारी मदद करेंगे लेकिन इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है लिहाजा वह सदन की कार्यवाही में भाग ले रहे हैं, जिससे न तो उनका फोन उठ सका और ना ही वह जिला प्रशासन से किसी की सिफारिश कर सकें

प्रशासन ने 1 सप्ताह पहले सड़क की पैमाइश कर चूना डलवा दिया था और यह हिदायत दी थी कि चुने की हद तक बने जो भी मकान दुकान हैं वह अवैध हैं उन्हें मकान मालिक से तोड़ ले यदि जेसीबी और बुलडोजर ने थोड़ा तो काफी क्षति होगी, समझदार लोगों ने प्रशासन की बात को गंभीरता से लिया और कटर, हैमर ,छेनी हथौड़ी से धीरे-धीरे अपने मकान तोड़ लिए।

प्रशासन को जैन भी के शुरुआत में ही रसूखदार और पावरफुल राजकुमार भदोरिया के मकान को लेकर जानकारियां मिल रही थी उससे प्रशासन सतर्क और चौकन्ना था ।

शुक्रवार को प्रातः भारी पुलिस बल पीएससी सीओ सिटी तथा 6 महिला सब इंस्पेक्टर के दस्ते के साथ नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की सबसे पहले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से थोड़ा आगे अवैध दुकानों को छोड़ता हुआ बुलडोजर राजकुमार सिंह भदोरिया के पीडब्ल्यूडी की जगह पर बनाए गए अवैध बराबर हाउस पर पहुंचा और फिर बुलडोजर ने अपने तीव्र गति से पंजे मारना शुरू किए जिससे यह बंगला धीरे-धीरे टूट टूट कर गिरने लगा ।

कभी दबंग और राजनेताओं से आवाद रहने वाला रहने यह बंगला, धीरे-धीरे करके गिरने लगा, लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद पूरा मकान जमींदोज हो गया जो पहले आलीशान बंगला था वह घंटे भर में ही मलबे के ढेर में तब्दील हो गया

बताते चलें कि राजकुमार सिंह भदोरिया जनता दल से सदर विधानसभा तथा मोहम्मदाबाद से भारतीय जनता पार्टी का चुनाव लड़ चुके हैं और इस समय वह अपने बेटे के साथ राजस्थान के जयपुर में रह रहे हैं

Next Story
Share it