मोहनलालगंज में सामूहिक विवाह में 74जोड़े शादी के बंधन में बंधे

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मोहनलालगंज में सामूहिक विवाह में 74जोड़े शादी के बंधन में बंधे

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मोहनलालगंज ब्लाक मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोचरण के बीच मोहनलालगंज ब्लाक क्षेत्र के 74 युवक-युवती विवाह के पवित्र बधंन में बधे।सभी नवविवाहित जोङो को मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी व बीडीओ निशान्त राय ने 35हजार रूपये का चेक,विवाह का प्रमाण पत्र व गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप भेट किया।विवाह सम्पन्न होने के बाद बारात व मेहमानो के लिये स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी कराई गयी थी।

इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला व मीडिया प्रकोष्ठ जिला प्रभारी अशोक तिवारी ने नव दंपति को उनके सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया‌।इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर नाथ यति, भाजपा जिला महामंत्री राम लाल,मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिहं,एडीओ(समाज कल्याण)शिव शरण सिहं,एडीओ सी प्रदीप कुमार,एडीओ(पंचायत)अशोक कुमार यादव, सहित अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

हल्के थे बर्तन, सामान भी घटिया...

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत‌ नव विवाहित जोड़ो को इस बार दिया गया गृहस्थी का सामान कमीशन के चक्कर मे बेहद घटिया क्वालिटी का रहा जिसको लेकर नवविवाहित जोड़ो में आक्रोश व्याप्त रहा।मोहनलालगंज ब्लाक में नवविवाहित जोड़ो को गृहस्थी के सामान के लिये सरकार की तरफ से दस हजार रूपये मिलते है लेकिन मोटे कमीशन के चक्कर में बेहद घटिया क्वालिटी का 5 लीटर का मिस्टर कुक नाम का कुकर व एकदम हल्के 51 बर्तनो का एसआई नाम का स्टील डिनर सेट दिया गया था उसमें बर्तन इतने हल्के कि फूंक से हिल जाएं।वही पायल सहित अन्य सामान भी नार्मल क्वालिटी का था।कुल मिलाकर विवाहित जोड़ो को दिये गये घटिया क्वालिटी के सामान की कीमत चार हजार रूपये के आस-पास ही रही होगी।जिसको लेकर नव विवाहित जोड़ो में आक्रोश रहा।वही गृहस्थी का सामान की क्लाविटी खराब होने की भनक लगते ही सीडीओ अश्वनी कुमार पांडे ने मामले में जांच के निर्देश दिये।

Next Story
Share it