75 करोड़ बार सूर्य नमस्कार का लक्ष्य पूराः हरीमूर्ति

  • whatsapp
  • Telegram
75 करोड़ बार सूर्य नमस्कार का लक्ष्य पूराः हरीमूर्ति
X

जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय स्तर पर किये जाने वाले 75 करोड़ बार सूर्य नमस्कार को करने का लक्ष्य हासिल करने के उपरांत इस अभियान में लगे योग प्रशिक्षकों का स्वागत किया गया। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी और सूर्य नमस्कार अभियान के राज्य समन्वयक अचल हरीमूर्ति के नेतृत्व में पचहटियां स्थित हरीमूर्ति वाटिका में इस अभियान में लगे योग प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि लक्ष्य को हासिल करने के उपरांत भी सूर्य नमस्कार को हम सभी को जन-जन तक निरन्तर पहुंचाते रहना है।


जब भी कोई व्यक्ति इसे अपने जीवनशैली का हिस्सा बना लेगा तो उसके शरीर के हर तंत्र बहुत ही सुगमतापूर्वक कार्य करना शुरू कर देते हैं। श्री हरीमूर्ति ने बताया कि आसनों का समूह सूर्य नमस्कार तब और भी प्रभावी हो जाता है जब इसके साथ नियमित और निरन्तर भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, उद्गीथ प्राणायामों के साथ कम से कम 10 मिनट तक मेडिटेशन को किया जाय। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण, डा. हेमंत, शम्भूनाथ, ज्ञान प्रकाश, गुरुनाथ, नन्द लाल, प्रेमचन्द, डा. ध्रुवराज, इन्द्रभान, संतोष, विकास, आशुतोष, रविन्द्र, स्वदेश, श्रीप्रकाश, सतीश सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।

Next Story
Share it