भिन्न - भिन्न प्रकरण मे शांति भंग के मद्देनजर 8 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना रुपईडीहा ने विभिन्न प्रकरण में 8 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उप जिलाधिकारी नानपारा के न्यायालय में रवाना कर दिया। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी...

थाना रुपईडीहा ने विभिन्न प्रकरण में 8 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उप जिलाधिकारी नानपारा के न्यायालय में रवाना कर दिया। उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी...
- Story Tags
- Accussed
- Breach of Peace
थाना रुपईडीहा ने विभिन्न प्रकरण में 8 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उप जिलाधिकारी नानपारा के न्यायालय में रवाना कर दिया।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम सुजौली मे नाली के विवाद को लेकर, ग्राम तुलसीपुर प्रेम नगर में जमीन की कब्जेदारी बात को लेकर आमादा फौजदार थे। जिन्हें शांति भंग व कानून व्यवस्था के मद्देनजर धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत मजीद पुत्र मोहम्मद अली, नफीस अली, लतीफ, आमीन पुत्रगण मजीद, सलमान पुत्र आमीन निवासीगण सुजौली, शकील पुत्र शेर बहादुर अलीअहमद पुत्र शेरबहादुर निवासीगण तुलसीपुर प्रेमनगर थाना रुपईडीहा, व अली हुसैन पुत्र शब्बीर निवासी तिगड़ा थाना खैरीघाट गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 सन्तोष सिंह, हे0का0 कन्हैयालाल दूबे, हे0का0 श्यामबिहारी चौहान आदि लोग शामिल रहे।





