मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित

  • whatsapp
  • Telegram
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित
X

लखनऊ: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि जहां भी बदलाव की आवश्यकता हो, बदलाव कर व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाये। उन्होंने कहा कि समय-समय पर लाथार्थियों का फीडबैक प्राप्त किया जाये तथा अन्य राज्यों के सफल मॉडल का अध्ययन कर प्रदेश में भी क्रियान्वित किया जाये। मुख्य सचिव बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास मिशन की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों को सर्वोत्कृष्ट बनाने के लिये जिन क्षेत्रों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, उन पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा गुणात्मक परिवर्तन लाकर शिक्षा के स्तर में सुधार लाया जाये। केन्द्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन मिशन मोड पर कराया जाये, ताकि उनके बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकें।

उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का समय से निस्तारण, कार्मिकों का समय से प्रमोशन, कार्यालय में स्वच्छता, बेहतर डिलीवरी गुड गवर्नेन्स का हिस्सा है। गवर्नेन्स में सुधार करके जनता को गुणवत्तापरक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। विभागों द्वारा निष्पादित सभी योजनाओं में माइल स्टोन तय कर उनकी नियमित समीक्षा की जाये।

बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Next Story
Share it