उप मुख्यमंत्री, श्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा बिजनौर में कुल 233 कार्यों जिनकी लागत रुपए 193.21 करोड़ ,का किया गया लोकार्पण

  • whatsapp
  • Telegram
उप मुख्यमंत्री,  श्री केशव प्रसाद मौर्य जी द्वारा  बिजनौर में कुल 233 कार्यों जिनकी लागत रुपए 193.21 करोड़ ,का किया गया लोकार्पण
X

उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, केशव प्रसाद मौर्य द्वारा आज खालसा इण्टर कालेज नूरपुर जिला बिजनौर में कुल 233 कार्यों ,जिनकी लागत रुपए 193.21 करोड़ ,का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा "सबका साथ- सबका विकास" नारे को मूल रूप से धरातल पर उतारा गया है। आज वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है और अनेक राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गाें का निर्माण के अलावा एक्सप्रेस वे बना कर आम जन को सुविधाएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा जिला बिजनौर को रू0 193.21 करोड़ से अधिक की लागत की सड़क परियोजनाओं की प्रदान की जाने वाली सौग़ात भी इसी सिलसिले की कड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा निःस्वार्थ रूप एवं बिना भेदभाव के शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया गया है और भविष्य में भी किया जाता रहेगा।

उप मुख्यमंत्री द्वारा आज लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं के अंतर्गत मार्गों की संख्या 114, लागत रुपए 37.13 करोड़ तथा लघु सेतुओं की संख्या 09 लागत रुपए 5.68, कुल लागत रुपए 42.81 करोड़ एवं शिलान्यास किए जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत कुल मार्गाे की संख्या 110, लागत रुपए 150.41 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया कि जिला बिजनौर में वर्ष 2017-18 से अब तक स्वीकृत कार्यों की संख्या 1140 है जिसमें रुपए 821.15 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्याें कराया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के सभी महा पुरूषों का सम्मान करती है। इसी क्रम में उन्होंने घोषणा करते हुए बिजनौर-चांदपुर मार्ग नामकरण ज्योतिबा फूले मार्ग तथा बिजनौर-नूरपुर मार्ग को कांशीराम मार्ग रखते हुए कहा कि जिले के एक अतिथि गृह का नाम जन नायक कर्पूरी ठाकुर नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री ग्रामीण/शहरी आवास योजना, आयुषमान कार्ड, उज्जवला योजना, गरीबों के लिए निःशुल्क गैस कनेक्शन, शौचालय निर्माण आदि येाजनाओं के द्वारा समाज के प्रत्येक क्षेत्र में सामान्य एवं निर्धन वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है और बिना भेदभाव के प्रदेश के नागरिक शासन की योजनाओं से लाभ अर्जित कर रहे है।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला बिजनौर में राजकीय मेडिकल कॉलेज जिसकी लागत 245.53 करोड़ का कार्य ई पी सी पद्धति के आधार पर किया जा रहा है। साथ ही विकास खंड हल्दौर के ग्राम शेरपुर में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य, जिसकी लागत 1148.46 है 'लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग बिजनौर के अंतर्गत विगत 05 वर्षों में ''सबका साथ सबका विकास'' के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए विकास के नए सोपानों को छुआ है, इस अवधि में लोक निर्माण विभाग द्वारा 1140 निर्माण कार्य जिनकी लागत रुपए 821.15 करोड़ के कार्य कराए गए हैं। जिला बिजनौर के अंतर्गत राज्य मार्ग की लंबाई 263.93 किलोमीटर प्रमुख जिला मार्ग की लंबाई 215.60 किमी, अन्य जिला मार्ग जिनकी लंबाई 600.78 किलो मीटर एवं ग्रामीण मार्ग लंबाई 2425.22 किलो मीटर कुल लंबाई 3698.582 किलो मीटर का अनुरक्षण कार्य कराया गया है। इसके अतिरिक्त गड्ढा मुक्त योजना के अंतर्गत लक्षित लंबाई 1053.315 किलोमीटर के सापेक्ष पूरी लंबाई को गड्ढा मुक्त कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।

कार्यक्रम में सम्बोधन से पहले मा0 उप मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, श्रम, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति/स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें शुभकामना प्रदान की गई।

इस अवसर पर मा0 परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा सुभाष बाल्मिकी, मा0 विधायकगण, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीण रंजन, सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Next Story
Share it