नगराम से करीब एक माह पहले चोरी गयी बाइक का मोहनलाल गंज मे ई चालान, चोर की फोटो सहित चालानी रसीद घर पहुंचने पर बाइक स्वामी हैरान

  • whatsapp
  • Telegram
नगराम से करीब एक माह पहले चोरी गयी बाइक का मोहनलाल गंज मे ई चालान, चोर की फोटो सहित चालानी रसीद घर पहुंचने पर बाइक स्वामी हैरान
X

नगराम :- नगराम इलाके के करोरा मेला से बीते एक माह पहले चोरी गयी बाइक की तलाश कर रही नगराम पुलिस को अभी तक सफलता नही मिल सकी थी । बीती 10 जनवरी को चोरी गयी बाइक लेकर कर चोर मोहन लाल गंज पुलिस के सामने से गुजरा । फिर भी मोहनलाल गंज पुलिस द्वारा उसे दबोचने के बजाए मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं मे आन लाइन चालान कर फर्ज अदायगी कर दी गयी । ई चालान की नोटिस मिलने के बाद चोरी गयी बाइक का स्वामी हैरान हो गया ।

नगराम के समेसी का मजरा बिराहिम बाद निवासी गंगा प्रसाद फलों का ठेला लगाकर बिक्री का काम करते हैं । बीते 13 दिसंबर को वह अपनी स्पलेंडर बाइक संख्या यू पी 32जी डी 8076 से फल लाद कर करोरा स्थित मेले मे फल की दुकान लगाने गये हुए थे । गंगा प्रसाद ने बताया कि सहकारी समिति के गोदाम के पास बाइक खड़ी कर फल बेचने लगा । शाम को जब बाइक क निगरानी करने पहुंचा तो बाइक नदारद मिली थी । काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता न चलने पर 16 दिसंबर को अज्ञात के विरूद्ध बाइक चोरी का मुकदमा नगराम थाने पर दर्ज कराया गया था । जिसका मुकदमा नंबर 273/2021 है । चोरी गयी बाइक के बाबत नगराम पुलिस द्वारा सर्किल के सभी थानों समेत आस पास के जनपदों मे सूचना प्रसारित की गयी । इस बीच चोरी की बाइक लेकर चोर इधर उधर घूमता रहा बीते 10 जनवरी को बाइक समेत चोर मोहनलाल गंज के मऊ के रास्ते जा रहा था । जहां मोहनलाल गंज पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार को रोककर दबोचने के बजाय बिना हेलमेट बीमा ड्राइविंग लाइसेंस के ई चालान काट कर छोड़ दिया गया । आन लाइन किए गये चालान मे बाइक सवार के फोटो समेत नोटिस मिलने पर गंगाराम चालानी नोटिस लेकर नगराम पुलिस के पास पहुंचा । इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया कि ई चालान मे छपे फोटो से संबंधित युवक की पहचान के लिए सभी थानों को सूचित कर तलाश की जा रही है ।

Next Story
Share it