अधिवक्ता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद भगत सिंह वार्ड निवासी अधिवक्ता देवकीनंदन पाण्डेय ने चिनहट पुलिस पर हीला हवाली का गंभीर आरोप लगाया है।...

राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद भगत सिंह वार्ड निवासी अधिवक्ता देवकीनंदन पाण्डेय ने चिनहट पुलिस पर हीला हवाली का गंभीर आरोप लगाया है।...
राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद भगत सिंह वार्ड निवासी अधिवक्ता देवकीनंदन पाण्डेय ने चिनहट पुलिस पर हीला हवाली का गंभीर आरोप लगाया है। अधिवक्ता नेआरोप लगाते हुए बताया कि कई दिनों से शिकायत करने के बाद कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद अंततः चिनहट पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
पीड़ित अधिवक्ता देवकी नंदन पाण्डेय चिनहट इलाके के कमता शंकरपुरी कॉलोनी में रहते हैं। गत 30 दिसंबर की रात करीब सवा एक बजे चार अज्ञात व्यक्ति घर के पास आ धमके। इसके बाद सामने की लाइट बंद कर दी। हालांकि पीड़ित परिवार आरोपियों की मंशा भांप गया। आसपास लोग भी खटपट से जग गए, इसके बाद शातिर मौके से भाग निकले। हालांकि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में शातिरों की करतूत कैद हो गई। अनहोनी की आशंका को भांपकर अधिवक्ता के पीड़ित परिवार ने स्थानीय चिनहट थाने की पुलिस से गुहार लगाई जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से ना लेते हुए पीड़ित के घर तक पहुंचने में कई दिन लगा दिए। जब पीड़ित वकील ने पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर तक अपनी बात पहुंचाई तब जाकर चिनहट पुलिस जगी और अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। वही अधिवक्ता की माने तो परिवार इस घटना से काफी सशंकित है, और पुलिस की हीला हवाली से आहत भी, अधिवक्ता देवकीनंदन पांडेय के मुताबिक उनके ऊपर इसके पहले भी हमला हो चुका है।





