''तनाव टालने के प्रयास करें सभी ,देश''........

  • whatsapp
  • Telegram
तनाव टालने के प्रयास करें सभी ,देश........
X

हिन्द प्रशांत क्षेत्र को लेकर रूस और चीन की गुटबंदी और इधर अमेरिका द्वारा वहां सभी देशों (विशेषकर उसके सहयोगी देशों) के हित में शान्ति बनाये रखने हेतु सैनिकी व्यवस्था की गई है. इसी बात को लेकर रूस -चीन की गुटबन्दीय हलचल बढ़ी है. वैसे अंतर्राष्ट्रीय नियमानुसार हिन्द प्रशांत क्षेत्र पर किसी का अधिकार नहीं है. व्यापारिक और अन्य सभी दृष्टिकोणों से वह क्षेत्र आवाजाही के लिए स्वतन्त्र है. तब रूस और चीन को वहां अपना अधिकार जमाने की कोशिश भी नहीं करनी चाहिए। अमेरिका भी उसे क्षेत्र को स्वतंत्र रहने हेतु ही कटिबद्व है. चीन को विकास या विस्तार करना है तो वो अपने क्षेत्र में कुछ भी करे किन्तु उसे न तो किसी अन्य देश के अधिकार क्षेत्र में जाने की चेस्टा करनी चाहिए और न ही रूस को इसमें चीन को सहयोग देकर दखलंदाजी करनी चाहिए. माना कि दोनों शक्तिशाली देश हैं तब उन्हें अपनी शक्ति का सदुपयोग करते हुए विश्वशांति की ओर कदम बढ़ाना चाहिए न कि दुरुपयोग करके किसी भी देश या स्वतन्त्र क्षेत्र पर अनधिकृत आधिपत्य जमाने की कोशिश करनी चाहिए.

अमेरिका,रूस व चीन संयम से काम लें और आपसी बातचीत से तनाव दूर करने ताकि विश्व में शांति और अमन बना रहे.क्योंकि पहले ही कोविड-१९ महामारी के चलते सभी देशी की मानवीय और आर्थिक स्थिति दयनीय बनी हुई है. जमीन के लिए नहीं जमीर की कुशलता के लिए सोचें. अतः वैमन्सयता खत्म कर तनाव दूर करें और विश्वशान्ति बनाये रखने व विकास में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें....शकुंतला महेश नेनावा

Next Story
Share it