जिन्दौर घुड़सवारी प्रतियोगता में इलाहाबाद रहा अव्वल

  • whatsapp
  • Telegram
जिन्दौर घुड़सवारी प्रतियोगता में इलाहाबाद रहा अव्वल
X

दस दिवसीय जिन्दौर पशु मेला का घुड़सवारी प्रतियोगता के बाद सोमवार को समापन हुआ देश भर से आये घोड़ो ने जामकर तान साधी 29 घुड़सवारों ने आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया।आज हुए फाइनल मुकाबले में असलूफ़ इलाहाबाद के घोड़े ने बाजी मारी और पहला इनाम लेकर इलाहाबाद का नाम रोशन किया

बताते चलें कि मलिहाबाद क्षेत्र के जिन्दौर गांव में रेहान खान मेमोरियल घुड़सवारी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन ख्वाजा मोहम्मद गौस खान द्वारा किया गया दस दिन से चल रही पशू बाजार आज समापन के दिन घुड़सवारी प्रतियोगिता का सुभारम्भ क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह व प्रभारी निरिक्षक नित्यानंद सिंह ने किया प्रतियोगिता में अनेक प्रान्तों से आये घोड़सवारों ने भाग लिया।फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा। जिसमे इलाहाबाद के असलूफ़ के घोड़े ने बाजी मारी और शील्ड के साथ मोटर साइकल का पहला इनाम जीता।दूसरे नम्बर पर इलाहाबाद के ओसामा अहमद के घोड़े ने बाजी मारी और एक ट्रॉफी सहित फ्रीज पुरस्कार पर कब्जा जमाया।तीसरे नंबर पर नान बच्चा पांडे गोंडा का घोड़ा रहा जिसने शीलड़ सहित एलसीडी टीवी जीता।

इसी तरह घोड़ा बच्चा रेस में गुड्डू इलाहाबाद ने बाजी मारी दूसरे नंबर पर अजय सिंह बक्सर बिहार,तीसरे नंबर पर सरफराज रहे ।

मुख्य अतिथि ने जीते घुड़सवारो को शील्ड के साथ नगद इनाम देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता के आयोजक ख्वाजा मोहम्मद गौस खान समापन अवसर पर बोलते हुए आयोजक ने कहा कि बिलुप्त हो रही घुड़सवारी प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये प्रतियोगिता आयोजन किया गया है ।इसी तरह हर वर्ष होती रहेगी।अगले वर्ष इस प्रतियोगिता को और बृहद स्तर पर कराया जाएगा तथा इनाम की राशि को बढ़ाया जाएगा ।

आक्रमण का केंद्र रहा 11 लाख का घोड़ा 2.5 लाख की भैंस

ज़िला उन्नाव के बांगरमऊ के अलाउदीन का घोड़ा 11 लाख का बिका जबकि लखनऊ के इस्तियाक की भैंस 2.5 लाख व गुड्डू व्यपारी की भैंस 2 लाख की बिक्री के साथ मेले का आकर्षण रहा ।

इस अवसर पर ख्वाजा मोहम्मद गौस खान, हमज़ा खान ,बिलाल खां,फरीद खां,बाज़ार चौधरी गुडडू,नबी ग़ाज़ी,जब्बार अली सहित बिहार,पंजाब हरियाणा के व्यपारी मौजूद रहे ।

Tags:    JindaurAllahabad
Next Story
Share it