आशा ने लगाया चिकित्सक एवं बीसीपीएम पर बदसलूकी का गम्भीर आरोप
जनपद के सीमावर्ती ब्लाक नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में तैनात आशा बहू ऊषा देवी ने स्थानीय कोतवाली रुपईडीहा में दिए गए तहरीर में...

X
जनपद के सीमावर्ती ब्लाक नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में तैनात आशा बहू ऊषा देवी ने स्थानीय कोतवाली रुपईडीहा में दिए गए तहरीर में...
- Story Tags
- BCPM
जनपद के सीमावर्ती ब्लाक नवाबगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में तैनात आशा बहू ऊषा देवी ने स्थानीय कोतवाली रुपईडीहा में दिए गए तहरीर में चिकित्सक डॉ0 अर्चित श्रीवास्तव पर गाली गलौज देकर भगा देने का आरोप लगाया है। इसी क्रम में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा में परिजनों के साथ पहुंची आशा बहू ने प्रदर्शन किया। आशा ने बीसीपीएम नंदकिशोर मौर्य पर सुविधा शुल्क लेकर उसी के क्षेत्र में दूसरे आशा बहू का फर्जी प्रस्ताव पर नियुक्ति करने का आरोप लगाया है। अधीक्षक से अपना दुखड़ा रोते हुए कार्यवाही की मांग की है। अधीक्षक आर०एंन० वर्मा ने बताया कि आशा की शिकायतों की जांच की जा रही है।
Tags: BCPM
Next Story





