आयुष्मान कार्ड वितरण का हुआ आयोजन 125 लोगों को प्रदान किया गया कार्ड

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
आयुष्मान कार्ड वितरण का हुआ आयोजन 125 लोगों को प्रदान किया गया कार्ड

अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी पर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से 125 अंत्योदय कार्ड धारकों को मुख्य अतिथि काकोरी ब्लाक प्रमुख नीतू यादव,विशिष्ठ अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख कुँवर रामविलास रावत,मण्डल अध्यक्ष रविराज लोधी के साथ ही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शिशिर यादव,सीएचसी अधीक्षक डॉ दिलीप कुमार भार्गव,शशि भूषण ने आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख नीतू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंत्योदय कार्ड धारकों को भी रुपए 5 लाख तक नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की है।ऐसे आयुष्मान कार्ड धारक सरकारी एवं प्राइवेट प्राधिकृत चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपचार करा सकते हैं।उन्होंने कहा कि इस योजना से सभी वर्गों को जोड़ा गया है।


नीतू यादव ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार हेतु अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को जोड़ा गया है।उन्होंने कहा कि कोविड काल में अंत्योदय कार्ड धारकों को कई बार नि:शुल्क राशन भी उपलब्ध कराया गया है।इसी प्रकार आयुष्मान योजना के अंतर्गत ऐसे पात्र परिवारों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ दिलीप कुमार भार्गव ने बताया कि किसान कार्ड वितरण,पात्र लाभार्थी समूह में अंत्योदय राशन कार्ड धारक,एसईसीसी 2021 की सूची में वंचित परिवार तथा भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिक परिवारों को सम्मिलित कर आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जा रहा है।


पूर्व ब्लाक प्रमुख कुँवर रामविलास रावत ने कहा कि महात्मा गांधी के अंत्योदय संकल्पना एवं पंडित दीनदयाल जी के सपनों को साकार करने हेतु समाज के अंतिम व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड की सुविधा उपलब्ध करा कर निशुल्क उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश कुमार कनौजिया,,रवि पाण्डेय,एएनएम ममता रावत सहित बड़ी संख्या में आशा बहू कार्यकर्त्री एवं लाभार्थियों के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Story
Share it