राजद के करीब रहे बाहुबली पप्पू यादव चुनावी पैतरे बाजी

  • whatsapp
  • Telegram
राजद के करीब रहे बाहुबली पप्पू यादव चुनावी पैतरे बाजी
X

बिहार के जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादवने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रावण का बाप बता दिया।यूपी चुनाव डर्टी पॉलिटिक्स बन गई है।बाहुबली राजेश रंजन उर्फ पपु यादव ने पहले भी योगी को हड्डियां तोड़ने की धमकी दी थी।यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पप्पू यादव ने योगी को धमकी भरे स्वर में गलत शब्दो का इस्तेमाल किया।बिहार में राजनीति गर्म हो गई है।कभी मुलायम सिंह के सहयोगी रहे पप्पू यादव को जेल भी हुई थी।रामविलास पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी पर चुनाव लड़ने वाले पप्पू यादव को हार का सामना करना पड़ा तब लालू ने यादव का दामन थामा।पप्पू जेल में रहते हुए मधेपुरा पहुंच गए थे जहाँ लालू चुनाव लड़ रहे थे।लालू छपरा और मधेपुरा दोनों जगह से चुनाव जीत गए थे।पासवान की पार्टी से जाने का कोई गम नही था।पप्पू यादव की भाषा से उपजी राजनीतिक द्वेषता से भाजपा ने पलटवार करते हुए पप्पू यादव को जाहिल करार दिया।पप्पू समस्तीपुर से योगी आदित्यनाथ पर आपतिजनक भाषा प्रयोग कर चुके है।बिहार में राजनीति गर्म हो गई है।


जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और लालू मुलायमसिंह से घनिष्ठ संबंध रखने वाले पप्पू यादव को संयम का पालन करना चाहिए।योगी सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री है।टपोरी भाषा किसी भी दल और नेताओं को शोभा नही देती है।वैचारिक भेद हो सकते है।चुनाव में विरोधाभास हो सकता है लेकिन डर्टी भाषा राजनीति का हिस्सा नही हो सकता है।चुनाव के दौरान नेताओ को संयम और जुबानी ताकत को संभालना होगा।

*कांतिलाल मांडोत सूरत*

Next Story
Share it