बहुजन अवाम पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस
राजधानी लखनऊ में बहुजन अवाम पार्टी के पांचवे स्थापना दिवस पर सरोजनी नगर के नादरगंज स्थित प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को स्थापना दिवस मनाया गया...
राजधानी लखनऊ में बहुजन अवाम पार्टी के पांचवे स्थापना दिवस पर सरोजनी नगर के नादरगंज स्थित प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को स्थापना दिवस मनाया गया...
- Story Tags
- Bahujan Awam Party
- Foundation Day
राजधानी लखनऊ में बहुजन अवाम पार्टी के पांचवे स्थापना दिवस पर सरोजनी नगर के नादरगंज स्थित प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को स्थापना दिवस मनाया गया ।
पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की । स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शक्ति वर्धन के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार भारती ने पार्टी का विस्तार करते हुए नौकरी से रिटायर्ड राम कुमार पासी को मध्यप्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी देते हुए नियुक्ति पत्र दिया। डॉ उमाशंकर भारती को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में सरोजनीनगर से पार्टी की जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सब को भागीदारी मिशन 2022 के लिए बूथ स्तर तक पार्टी की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाते हुए विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को मैदान में उतरने की सलाह दी।
प्रदेश महासचिव नीलम सरोज ने कहा कि समाज की राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवावर्ग को आगे आना होगा, क्योंकि युवाओँ के पास परिर्वतन करने की एनर्जी होती है । लखनऊ मण्डल अध्यक्ष पृथ्वी पाल ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मिलकर मिशन 2022 को सफल बनाकर राजनीतिक रूप से भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समाज के वंचित वर्ग के लोगों को अपना योगदान देने की जरूरत है।
हरचंद पुर रायबरेली के प्रभारी प्रत्याशी सुभाष सोनी ने संगठन को मजबूत करने पर जोर देते हुए सभी को साथ मिलकर काम करने की सलाह दी । मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पासी ने समाज के लोगों के कार्यों और समस्याओं के हल करने के लिए राह सुझाते हुए कहा की संघर्ष ही एक मित्र रास्ता है ।
मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी को मजबूत करने के लिए ₹10000/- (दस हजार केवल) का चेक उ.प्र. अध्यक्ष राम कुमार भारती को सौपा ।
स्थापना दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार भारती ,मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पासी ,उमाशंकर ,पप्पी देवी, जिला सचिव कमाल अहमद ,राजेन्द्र रावत ,राहुल रावत,अभिषेक रावत, मलिहाबाद विधानसभा अध्यक्ष अनूप रावत ,अखिलेश कुमार वर्मा , अरविंद कुमार विमल, दीपराज गौतम, मन्ना प्रसाद सहित सैकड़ों लोगों ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित हुए।