मोहनलालगंज मे बैनर व पोस्टर हटे प्रशासन ने चलाया आचार संहिता का डंडा
विधानसभा चुनाव की शनिवार को अधिसूचना जारी होते ही मोहनलालगंज क्षेत्र में आचार संहिता का डंडा चलना शुरू हो गया।मोहनलालगंज,गोसाईगंज,नगराम, निगोहा...

विधानसभा चुनाव की शनिवार को अधिसूचना जारी होते ही मोहनलालगंज क्षेत्र में आचार संहिता का डंडा चलना शुरू हो गया।मोहनलालगंज,गोसाईगंज,नगराम, निगोहा...
विधानसभा चुनाव की शनिवार को अधिसूचना जारी होते ही मोहनलालगंज क्षेत्र में आचार संहिता का डंडा चलना शुरू हो गया।मोहनलालगंज,गोसाईगंज,नगराम, निगोहा क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने अभियान राजनीतिक दलों के होर्डिंग-बैनर और पोस्टर हटवाये।आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू होने के बाद सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग तथा बैनर-पोस्टर हटाने का काम शुरू हो गया। उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं ने एसीपी विजय राज सिहं, ईओ विनय द्विवेदी,इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा सहित पुलिस व नगर पंचायत कर्मचारियों के संग मोहनलालगंज कस्बे में अभियान चलाकर तहसील,कोतवाली के सामने सहित चौराहों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटाकर जब्त कर लिए।
इंस्पेक्टर ने पुलिस बल संग सिसेंडी,कनकहा,खुजौली सहित दर्जन भर गांवो के प्रमुख चौराहो पर लगे बैनर पोस्टर हटवाये।वही निगोहा में थाना प्रभारी जीतेन्द्र प्रताप सिहं ने पुलिस फोर्स संग निगोहा कस्बे सहित क्षेत्र के गांवो के प्रमुख चौराहो पर लगे राजनितिक पार्टियों के बैनर-पोस्टर हटवाये।नगराम में इंस्पेक्टर शमीम खान ने पुलिस फोर्स संग नगराम व समेसी कस्बा,हरदोईया चौराहे सहित क्षेत्र के गांवो के प्रमुख चौराहो पर लगे बैनर पोस्टर हटवाये।गोसाईगंज में एसीपी स्वाति चौधरी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार गिरी ने गोसाईगंज,अमेठी,गंगागंज कस्बो सहित भी प्रमुख चौराहो से राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर हटवाये।





