बीट सिपाही व डायल-112 के मुख्य आर​क्षी निलम्बित

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बीट सिपाही व डायल-112 के मुख्य आर​क्षी निलम्बित

जिले के पचखोरा व कचबचिया कला में कच्ची शराब बेचने से सम्बन्धित वीडियो को जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर ने गंभीरता से लिया है। तत्काल बीट सिपाही व डायल 112 के मुख्य आरक्षी को निलम्बित करते हुए पूरे प्रकरण की प्रारम्भिक जांच सीओ सदर को सौंप दी गयी है। डीएम-एसपी ने अपनी संयुक्त रिपोर्ट शासन को भेज दी है।

इस वीडियो मिलने के बाद तत्काल मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, सीओ सिटी व जिला आबकारी अधिकारी की संयुक्त टीम भेजकर प्रकरण की जांच कराई गई। टीम ने वीडियो में दिख रही महिला व अन्य लोगों से पूछताछ कर सच्चाई जानी। इस दौरान वहां गन्ने का रस निकालने वाला कोल्हू व गुड़ बनाने का कड़ाहा मिला। वहीं बगल के एक कमरे में द्रव्य पदार्थ तैयार किया जाता है। वहां से बरामद सैम्पल के आधार पर सुखपुरा थाने में आबकारी अधिनियम के साथ भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत राजकुमारी पत्नी रामजी यादव, लल्लन यादव व विश्वनाथ राजभर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    SuspendedBalia
Next Story
Share it