बैखोफ चोरो ने घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात उड़ाये

  • whatsapp
  • Telegram
बैखोफ चोरो ने घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात उड़ाये
X

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के ज्योतिनगर मोड़ पर बंद घर का ताला तोड़कर बीते गुरूवार को दिन दहाड़े बैखोफ चोर अलमारी में रखे पौने दो लाख रूपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व 50हजार की नगदी चुरा ले गये।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।

मोहनलालगंज के ज्योतिनगर मोड़ के पास घर बनाकर अशोक तिवारी अपनी पत्नी मोहिनी तिवारी संग रहते है।मोहिनी तिवारी ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया गुरूवार की सुबह 11बजे के करीब वो घर में ताला बंदकर तेलीबाग स्थित अपने मायके चली गयी,शाम 4:30बजे वापस लौटी तो घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा था ओर अंदर कमरे में रखी अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात व 50हजार की नगदी सहित मोबाइल फोन गायब था।जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को चोरी की सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर वापस लौट गयी।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

Next Story
Share it