बैखोफ चोरो ने दुकान का शटर तोड़ नगदी व सामान उड़ाया

  • whatsapp
  • Telegram
बैखोफ चोरो ने दुकान का शटर तोड़ नगदी व सामान उड़ाया
X

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पचौरी गांव में गुरूवार की देर रात एक परचून की दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे बैखोफ चोर गल्ले में रखी 25हजार की नगदी सहित सामान चुरा ले गये।पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।

मोहनलालगंज के पचौरी गांव निवासी सुरेश कुमार ने बताया बीते गुरूवार की देर रात बैखोफ चोर उनकी परचून की दुकान में लगा शटर तोड़कर गल्ले में रखी 25हजार रूपये की नगदी व सरसो के तेल की पांच पेटी सहित अन्य सामान चुरा ले गये।शुक्रवार की सुबह जब वो दुका‌न खोलने पहुंचे तो शटर टूटा देखा तो उन्हे चोरी की घटना का पता चला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर वापस लौट गया।इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया पीड़ित दुका‌नदार की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी ।

Tags:    Thieves
Next Story
Share it