भीम आर्मी ने बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने के विरोध में डीएम को सौंपा ज्ञापन

  • whatsapp
  • Telegram
भीम आर्मी ने बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने के विरोध में डीएम को सौंपा ज्ञापन
X

जौनपुर। बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता कहा जाता है। देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में बाबा साहब को नॉलेज ऑफ सिम्बल कहा जाता है जिनको 9 अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान के साथ 32 डिग्रियों की उपलब्धि हालिस है। देश हर कोने-कोने में बाबा साहब की मूर्तियां लगी हैं। संविधान दिवस पर संसद को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश बाबा साहब का विरोध किसी भी किमत पर नहीं सहने वाला है। अफसोस होता है कि तकरीबन हर महीने देश के कोने-कोने से बाबा साहब की मूर्तियों के तोड़ने की खबर देखने व सुनने को मिल ही जाती है। ऐसा ही मामला जिले के बड़ेरी व पल्हामऊ में आयी है जहां बाबा साहब की मूर्ति को अराजक तत्वों द्वारा खण्डित की गई जिसको लेकर काफी तनाव भी हो गया था।


हालांकि प्रशासन लगातार अपनी सक्रियता को बरकरार रखते हुए शांति बनाए रखने में कामयाब रही। इसी को लेकर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने मूर्ति तोड़ने सहित जनपद में हो रही हत्याओं के विरोध में जिलाधिकारी मनीष वर्मा को पत्रक सौंपा। साथ ही मूर्ति तोड़ने वालों को गिरफ्तार करके के साथ जनपद की सभी प्रतिमाओं के पास सीसी टीवी कैमरा व सोलर पैनल लगाने की मांग किया। वहीं मीरगंज में हुई हत्या में परिजनों को मुआवजे की मांग करते हुये बदलापुर थाना अंतर्गत लड़कियों के ट्रेन से कटकर हुई मौत में भी मुआवजे के साथ निष्पक्ष जांच की बात रखी गयी। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के दौरान मण्डल उपाध्यक्ष जितेन्द्र भारती, भीम आर्मी जिला प्रभारी अमरजीत गौतम, जिलाध्यक्ष भानु प्रताप भारती, महासचिव डा. एमपी राणा, विधानसभा अध्यक्ष रजनीकांत बौद्ध सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Story
Share it