सामूहिक विवाह कार्यस्थल का भूमि पूजन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
सामूहिक विवाह कार्यस्थल का भूमि पूजन

बलिया। माननीय खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने आज फेफना में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 551 जोड़ो से संबंधित स्थल का भूमि पूजन किया। इससे पूर्व जिला प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था की समीक्षा की । बैठक में उन्होंने विवाह से संबंधित तैयारियों के संबंध में बातचीत की। संबंधित अधिकारियों से उन्होंने विवाहित जोड़ों के रहने, ठहरने और उनके रस्मो रिवाज से विवाह संपन्न कराने के संबंध में जानकारी मांगी ।माननीय मंत्री जी का कहना है कि यह धर्म का काम है अतः इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए ।उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी का यह संकल्प है कि प्रदेश में सभी गरीब लड़कियों की शादी पूरे रीति रिवाज और सम्मान से कराई जाए।माननीय मंत्री जी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं। वैवाहिक कार्यक्रम में लगभग 40 से 50 हजार लोग उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा जिसमें भोजपुरी लोक कला से संबंधित कलाकार भी उपस्थित रहेंगे जो अपनी कला से लोगों का मनोरंजन करेंगे ।माननीय मंत्री जी ने अधिकारियों से कहा कि अपनी अपनी जिम्मेदारी पर विशेष ध्यान दें। सामूहिक विवाह समारोह को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था कार्यक्रम के दिन फेफना चौराहे से माल्देपुर मोड़ के बीच चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगा। विवाह समारोह में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, पत्रकार बंधुओं, सामूहिक विवाह से संबंधित वाहनों एवं आवश्यक सेवाओं की आवाजाही जारी रहेगी। भूमि पूजन में समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Tags:    Bhoomi Poojan
Next Story
Share it